Struggle Hindi Monologue | Audition Script |



CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Ankit
AGE- 28
EDUCATION- Masters degree holder
INFO THAT YOU NEED- A free spirited man, doesn't care about the small obstacles that we face everyday

क्या? क्या कहा तूने? स्ट्रगल चल रहा है! कैसे? अच्छा...तो तेरी गाड़ी खराब हो गई है और तुझे बाइक पर आना जाना पड़ रहा है। हां! स्ट्रगल तो है भाई,बाल वाल खराब हो जाते होंगे नहीं? साले..अगर स्ट्रगल देखना है ना, तो वह देख लोकल बस आ रही है जा चढ़ जा उसमें, वहां दिखेगा तुझे स्ट्रगल! जब भीड़ के कारण तेरे मुंह से 3 इंच दूर खड़ा होकर एक और आदमी सांस ले रहा होगा ना और फिर वही सेकंड हैंड हवा तू अपनी नाक के छेद से अंदर खींच के बस में खड़ा होकर कपाल भारती करेगा। तब समझ में आएगा तुझे, के स्ट्रगल क्या होता है। अगर स्ट्रगल देखना है तो इस लड़के का देख, यह रोज सुबह स्कूल भी जाता है और शाम को इस पार्क में पापड़ बेचने आ जाता है ताकि अपने गरीब मां-बाप की थोड़ी मदद कर सके। अगर स्ट्रगल देखना है तो उस औरत का देख जो सुबह से शाम तक घर-घर झाड़ू पोछा करती है और शाम को अपने शराबी, निठल्ले पति से मार भी खाती है। क्यों? क्योंकि वह अपनी मेहनत की कमाई उसके घर को तोड़ने वाली शराब पर ज़ाया होते नहीं देख सकती। अरे हमारी जिंदगी तो आराम से कट रही है, दिक्कत ही क्या है लाइफ में? कुछ भी तो नहीं! लेकिन जो लोग अपनी छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स को स्ट्रगल का नाम देते हैं, उनसे मुझे दिक्कत है। इतना सस्ता शब्द था नहीं जितना बना दिया है। 

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.