Chotu ka sapna Hindi Monologue | Audition Script |

CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Chotu Ram
AGE- 25-30 Years
EDUCATION- LLB from a Bakwaas college
INFO THAT YOU NEED- Innocent, faltu sapne dekhne waala, Not so talented, lacks confidence. 

मेरा नाम छोटू है 2 साल पहले आए थे यहाँ अपना गांव छोड़कर ,यह सपना लेकर के अपनी तीनों बहनों की शादी अपनी कमाई से कराएंगे। लेकिन जब से यहां आए हैं, कुछ फस सा गए हैं। अब जुगाड़ू भैया के पास केस तो बहुत आते हैं, लेकिन अगर कुछ नहीं आता तो वह है, 'कैश'।अब ऐसे में बताइए कि उनके पास क्या बचेगा और हमारे पास क्या बचेगा? हमारे इंतजार में हमारी दो बहने तो पहले ही शादी करके ससुराल जा चुकी हैं, अब अगर छोटी वाली की शादी हम अपने पैसे से करवा दें तो सर से कलंक मिट जाएगा कि कि कलंक मिट जाएगा कि कि भाई बहन की शादी की शादी तक नहीं करवा पाया। लेकिन जैसे हमारे उस्ताद जुगाड़ू भैया के जुगाड़ हैं, उस हिसाब से हमें कभी लगता नहीं कि हमारी बहन की शादी का जुगाड़ हो पाएगा। वैसे तो हमें सब आता है बस कुछ नहीं आता तो वह है केस निपटाना पर बदकिस्मती से यही काम चुना हुआ है हमने एक बार यह आ जाए ना तो बता रहे हैं पूरे शहर को लूट कर खा जाएंगे फिर देंगे लोग हमें मुंह मांगी कीमत, एक बड़ा सा घर लेंगे और लिखेंगे उसके सामने छोटू राम हाई कोर्ट एडवोकेट। चार नौकर चाकर होंगे घर में और एक खूबसूरत बीवी। साले जो लोग हमें हमें लोग हमें हमें ताने मारते हैं ना सबके मुंह बंद हो जाएंगे, हाँ! 

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.