CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Sooch Babu
AGE- 27 years
EDUCATION- 12th pass
INFO THAT YOU NEED- Has the mirzapur accent, eats a lot of paan, enjoys life, funny guy, exaggerates things.
हेलो! हेलो कौन? अरे हम बोल रहे हैं, बाबू...शोच बाबू...अबे वह वाला सोच नहीं बे...सोचने वाला सोच। हां! हमने ही पेटेंट फाइल किया है, क्या हमारी अर्जी खारिज हो गई। ऐसे कैसे खारिज... (फोन कट जाता है) बताइए! यह सरकारी अफसर हमारा पेटेंट पास नहीं कर रहे हैं। देखिए अगर आप लोग कोई अविष्कार करेंगे, तो उसका पेटेंट आपके पास होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। अब हमने भी आविष्कार किया है, टॉयलेट का! हम पेटेंट मांग रहे हैं और यह दे नहीं रहे। अब आप पूछेंगे कैसे तो हुआ कुछ यूं कि हम रोज सुबह अपना लोटा लेकर घूमने जाया करते थे। एक दिन लेट हो गए, सब ने देख लिया ,तो बाकी सब भी वही जाने लगे, लो बन गया टायलेट। जस्ट इमेजिन! हमारे नाम से अभियान चलता है इस देश में, वह कहते हैं ना- "जहां शोच वहां शौचालय" तो उसमें सोच किसका है? हमारा ही तो है, सोच बाबू का। हमारे इस नाम के पीछे भी एक बहुत पुरानी कहानी है, तो आज से 10000 साल पहले जब हमारा जन्म हुआ तो सब लोग इकट्ठा होकर हमारा नाम सोच रहे थे। हमारे पिताजी थोड़े आलसी टाइप के आदमी थे। उनके दोस्त ने उन्हें कहा, "अरे भाई सोच" बोले ठीक है! बहुत बढ़िया नाम है। आज से हमारे बेटे का नाम, 'सोच', सोच बाबू! एवरीबॉडी शॉक्ड, पिताजी रॉक्ड! जस्ट इमेजिन! हमारे नाम की वजह से बहुत बेइज्जती हुई हमारी, दोस्तों ने बहुत छेड़ा है हमें। लेकिन अब इसी नाम का इस्तेमाल करके बहुत बड़े आदमी बन जाएंगे हम। इस पेटेंट के पास होते ही, जो भी टॉयलेट बनवाएगा हमको पैसा देगा! सोच बाबू को....
Leave a Comment