Devil Hindi Monologue | Audition Script |



CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Lucifer Morningstar
INFO THAT YOU NEED- He was cast out of heaven by God after he tried to start a rebellion. He is the king of hell. He was a former angel. He is charming, handsome and never lies. 

हेलो कीर्ति! कैसी हो तुम? सोच रही होगी कि मैं कौन हूँ और यहां क्या कर रहा हूं। हां? अच्छा तो हम बात नहीं करेंगे? मतलब मैं बोलूंगा और तुम सुनोगी? फाइन! एस यू विश। मैं वही हूं जिसके बारे में जानकारी पाने के लिए तुम यह सब कर रही हो, तुम तो काफी इंटरेस्ट ले रही हो मुझ में। लेकिन इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है, अपनी आंखें बंद करो प्यार से मुझे बुलाओ तो मैं वैसे ही तुम्हारे पास आ जाता। हा हा हा हा हा (हंसने लगता है) अच्छा चलो मैं फॉर्मर्ली अपने आपको इंटरव्यूज करता हूँ, क्रिश्चियंस मुझे डेविल बुलाते हैं, इस्लाम में मुझे इबॢीस कहते हैं, कभी कबार प्यार से शैतान भी बुलाते हैं मुझे....लेकिन हिंदुओं में मेरा कोई परफेक्ट नाम नहीं है। ख़ैर छोड़ो यह सब बातें, अब तक तो तुम समझ ही गई होगी कि तुम्हारे सामने कौन खड़ा है! "द डेविल हिमसेल्फ" तो बोलो! क्या चाहती हो तुम मुझसे?  मैं तुम्हारे लिए सब कर सकता हूं।बस एक बार पूछने की देर है। तुम्हारा वह भगवान तुम्हारी हर मनोकामना पूरी नहीं करता इसलिए तो लोग मेरे पास आते हैं लेकिन मेरे किए गए काम की प्राइस के तौर पर तुम्हारी आत्मा हमेशा के लिए मेरी हो जाएगी लेकिन इट्स वर्थ इट! तो क्या चाहती हो तुम? तुम्हारे पिताजी जो तुम्हें बचपन में ही छोड़कर चले गए थे वह तुम्हें प्यार से अपना लें?  तुम्हारी मां जो कैंसर से लड़ रही है वह ठीक हो जाए? तुम्हारा भाई जिस बेचारे को कोई नौकरी नहीं मिलती ,वह खुदकुशी का खयाल अपने ज़हन से निकाल दे? या फिर यह सब? झूठ! झूठ नहीं बोलता मैं! इतना पढ़ रही हो तुम मेरे बारे में, तो कम से कम यह तो पता होना चाहिए तुम्हें कि मैं 'लुसिफर' कभी झूठ नहीं बोलता। एक बार मेरे साथ डील कर ली तो तुम्हारी आत्मा कभी भी स्वर्ग में नहीं जाएगी और सच कहता हूं बहुत खूबसूरत जगह है, लेकिन मैं तुम्हारी हर एक इच्छा को पूरा करके तुम्हारे लिए यहाँ पृथ्वी पर ही स्वर्ग बना सकता हूं, तो बोलो क्या चाहती हो तुमहें? 

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.