CHARACTER DESCIPTION
NAME- Lord Vishnu
INFO THAT YOU NEED- God, Calm, Almighty, Alknowing, Preserver of Earth.
प्रिय, आप सत्य कहती हैं। आपको आप के स्थान पर ना देख, हम व्याकुल हो उठे। वैकुंठ में कुछ समय के लिए आप विलुफ्त क्या हुई, हमारे तो हृदय में त्राहि-त्राहि मच गई थी। यदि समुद्र मंथन ना हुआ होता, तो आप आज भी समुद्र की गहराई में वास कर रही होती और इस सृष्टि में समस्त देवगण श्री हीन ही रह जाते। परंतु जब हमने श्री सागर पर आपके पदचिन्ह का प्रतिबिंब देखा, तो उसी समय हमारी व्याकुलता समाप्त हो गई, हमारे हृदय को शांति का अनुभव हुआ। तो आज से लेकर सृष्टि के अंत तक, जहां कहीं भी व्याकुलता और अशांति का वास होगा वहां पर आपके आगमन से शांति की पुन: स्थापना होगी। कोई भी व्यक्ति आप के अभाव में शांति की अनुभूति नहीं कर सकेगा। देवी लक्ष्मी, आप इस संसार में समस्त सुखों का एकमात्र स्त्रोत कहलाएंगी। जहां भी आप जाएंगी, वहां पर सभी कष्टों का निवारण होगा। कलयुग में आपका स्थान सर्वोच्च होगा, परंतु उस समय आपके आगमन से मनुष्य में लोभ, लालसा और अहंकार की उत्पत्ति होगी। देवी लक्ष्मी, आपकी सदा जय हो, सदा जय हो। आप कलयुग के विनाश में एक बहुत अहम भूमिका निभाएंगी। यह वो युग होगा जब भाई धन और संपत्ति के लोभ में अपने ही भाई की हत्या तक कर देगा। लोभ मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु बनेगा, जिसकी उत्पत्ति आपसे ही होगी, परंतु पृथ्वी के उद्धार के लिए यह सब अति आवश्यक है।
Leave a Comment