Adhoora Pyar Hindi Monologue | Audition Script |



CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Tushar
AGE- 21
EDUCATION- Graduate
INFO THAT YOU NEED- Deeply in love with someone, the girl broke his heart and chose someone else!

"शराब तो तेरे पहली बार कहने पर ही छोड़ दी थी मैंने, शराब तो... तेरे पहली बार कहने पर ही छोड़ दी थी मैंने, अब तो सिर्फ इसलिए पी लेता हूं कि तू रोकने आ जाए।"
चाहा तो तुम्हें पूरे मन से था मैंने! फिर न जाने कमी कहां रह गई? न जाने उसमें ऐसा क्या खास था, या शायद.. या शायद मुझ में ही कुछ बकवास था। चाहे अच्छा कहो या बुरा लेकिन अब यह शराब तुम्हें मेरे पास लाने का ज़रिया बन चुकी है। नहीं! आज मैं बोलूंगा और तुम सुनो गी  क्या कमी थी मेरे प्यार में? इतना तो बुरा भी नहीं दिखता कि तुम्हें मेरे चेहरे से नफरत हो गई हो। जानती हो तुम्हारे जाने के बाद से ना मुझे यह हैप्पी एंडिंग वाली स्टोरीज बहुत झूठ सी लगने लगी लगने लगी हैं, कितनी भी कोशिश कर लूं लेकिन भरोसा नहीं होता उन पर। पर तुम चिंता मत करो, अभी भी वह दिल टूटा आशिक बन कर नहीं घूमूंगा मैं," प्यार व्यार सब धोखा है, निकल ले पगले मौका है" ऐसे व्हाट्सएप स्टेटस भी नहीं लगाऊंगा। यह कहकर कि तुमने मेरे दिल के साथ खेला है, अपने दोस्तों में तुम्हें बदनाम भी नहीं करूंगा क्योंकि तुम चाहे लाख गुनाह कर लो लेकिन यह दिल तुम्हें कभी गलत नहीं समझ सकता, कभी नहीं..कभी नहीं... 

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.