Ek Fauji ka pyar Hindi Monologue | Audition Scripts
CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Suraj
AGE- 34 years
EDUCATION- graduate
INFO THAT YOU NEED- A proud soldier, loves his wife and daughter, hasn't been home for quite sometime now, Posted far from home.
NAME- Suraj
AGE- 34 years
EDUCATION- graduate
INFO THAT YOU NEED- A proud soldier, loves his wife and daughter, hasn't been home for quite sometime now, Posted far from home.
"प्रिया 5 साल की हो गई है, कमी महसूस करने लगी है तुम्हारी। जल्दी-जल्दी छुट्टियों पर आया करो, नहीं तो पूछने लगेगी कि मेरे पापा कौन है?
ढेर सारा प्यार।
तुम्हारी,
कोमल"
आना तो मैं भी चाहता हूं पगली, पर यह फौजी की जिंदगी ही कुछ ऐसी है। सच बताऊं तो मैंने आर्मी इसलिए नहीं ज्वाइन की थी कि मैं बहुत बड़ा देशभक्त था या मुझे अपनी जान प्यारी नहीं थी, लेकिन यह वर्दी पहनकर नौकरी करते करते इस देश से इतनी मोहब्बत हो गई है कि अब तो हंसते-हंसते जान भी कुर्बान कर सकता हूं। जानती हो, मेरा बटवा गिर गया था कहीं। उसमें तुम्हारी और प्रिया की फोटो भी थी, खैर वैसे भी पुरानी हो गई थी थोड़ी। एक काम करना, तुम दोनों की एक फोटो भेज देना, बिल्कुल लेटेस्ट वाली हां! मैं भी तो देखूं कि मेरी बिटिया कैसी दिखने लगी है। मैं आऊंगा जल्दी ही, छुट्टियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा अब की बार। तिरंगे में लिपटकर जो आना है। अभी पहुंचने ही वाला होगा मेरा शरीर, आज सुबह आतंकवादियों ने हमला कर दिया हम पर...हमने डटकर उनका सामना किया, कईयों को मार गिराया। मेरे (अपने माथे की ओर इशारा करता है) यहां गोली लगी। प्रिया को मेरा मुंह मत देखने देना, वह डर जाएगी। हां मेरे किस्से जरूर सुनाना, बताना उसको कि पूरे 5 को मार गिराया था उसके पापा ने।बताती रहना मेरे बारे में, कभी यह मत पूछने देना उसे कि मेरे मेरे पापा कौन है? प्लीज हां!

Leave a Comment