CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Arun
AGE- 33
EDUCATION- Engineer
INFO THAT YOU NEED- Well Mannered Man with a loving wife and daughter, Had great Aspirations but caner ruined them all.
अरे भाई ध्यान से, 3 स्टोरी केक है वह। कहीं गिर ना जाए! जी हां, हां ,रख दीजिए उसको (मज़दूर से)। आज मेरी बेटी का जन्मदिन है, एंड आई विल मेक शयोर कि यह उसकी लाइफ का बेस्ट बर्थडे हो। (अपनी बीवी से बात करते हुए) अच्छा सुनो तुम वह बड़ा वाला बलून ले आई? तुम्हें एक चीज लाने को कहा था। तुम वह कैसे भूल सकती हो? अच्छा चलो उदास मत हो, मैं अभी मार्केट ही जा रहा हूं,ले आऊंगा। अरे जरूरत है उसकी तभी तो बोला तुम्हें, रुको मुझे लिस्ट चेक करने दो। केक आ गया, कैंडल्स हो गई बलूंस...छोटे वाले तो आ चुके! ( पत्नी की तरफ देखकर हल्की हल्की हंसी और साथ ही खांसना शुरू) मैं ठीक हूं ,मैं ठीक हूं! काश यह बात सच होती कि मैं ठीक हूं, मुझे...मुझे कुछ नहीं हुआ है लेकिन सच तो यह है कि मर रहा हूं मैं। जानते हैं वह डॉक्टर क्या बोला, साला कहता है कि आपके पास सिर्फ 2 महीने हैं ,अपनी सारी कामनाएं पूरी कर लीजिए! पूरी जिंदगी का सफर 2 महीने में पूरा कर लो। सब ने हमेशा बोला कि अभी मेहनत कर लो फिर आराम से जिंदगी बिताना यह किसी ने नहीं सिखाया की अगर आराम वाले दिन ना आए तो? (थोड़ी सी हंसी) क्या होगा 2 महीने में? मेरी बेटी को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते देख पाऊंगा! में जो सपने सजाए थे ,उसको स्कूल छोड़कर आना, पूरी दुनिया से बचाना, अपनी बीवी के साथ बुढा होना, यह सब हो जाएगा? नहीं ना! तो फिर क्या फायदा जीने का? आज रात को 12:01 पर मर जाऊंगा मैं फिर ऊपर वहां से देखूंगा अपनी बिटिया को। अब ये सब नहीं सहा जाता मुझसे, एक ना एक दिन मौत आनी है सबको पता है ,लेकिन जब पता हो ना कि कब आनी है तो कान में घड़ी चलनी शुरू हो जाती है, टिक टिक टिक टिक टिक टिक टिक....बस....आज मेरी बेटी का जन्मदिन पूरा होने पर खत्म हो जाएगा यह सब लेकिन तब तक चेहरे पर हंसी तो रखनी पड़ेगी चलिए मैं अब तैयारी कर लेता हूं।
Leave a Comment