Long Distance Relationship hindi Monologue | Audition Script |


CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Kunal
AGE- 24
EDUCATION- Masters Degree holder
INFO THAT YOU NEED- currently in a long distance relationship, Deeply in love, A true Romantic, Intelligent, Good Looking


"मेरे मन की बातें,
 तू बिन बोले समझे,
तुझ से मिलती है दिल की धड़कन मेरी,
जो सांस तेरी ना मिली हो उसमें,
 तो हवा भी लगती है बेगानी सी।"
आज वाली शायरी पढ़कर तो वो पागल ही हो जाएगी, और यह हो गया सेंड, लेकिन अभी उठी कहां होगी, न्यूयॉर्क में तो सुबह के 5:00 बज रहे होंगे अभी। यह लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप बड़े अजीब से होते हैं, कुछ कमियां हैं इनमें तो कुछ खास बातें भी है। सारा दिन बस उस एक लम्हे का इंतजार था रहता है, जब उसकी आवाज़ मेरे कानों में गूंजेगी जब उसकी खिलखिलाती हंसी से मेरे चेहरे पर मुस्कान छा जाएगी, रोज रोज मिलने वाले आशिक इस एहसास को समझ नहीं सकते। अब क्या करूं, बिना तुम्हें याद किए मैं अपने ही घर में घूम भी नहीं सकता, क्योंकि यहां पर रखी हर एक चीज या तो तुम ही ने पसंद की है या फिर वह तुम्हारा दिया हुआ एक गिफ्ट है। जाते-जाते यह अंगूठी जो तुम मुझे पहना गई थी, इसे छूते ही हमारे एक साथ बीताए सभी लम्हों की एक रेल सी निकलती है मेरे आगे से और मैं लपक लेता हूं जो भी याद मुझे तुम्हारे साथ फिर से जीनी जीनी होती है। जब तुम फोन नहीं करती ना तो गुस्सा बहुत आता है मुझे ,लेकिन एक डर भी लगता है कि ठीक तो है वह पागल सी। पर चाह कर भी लड़ाई नहीं करता तुमसे, अब थोड़ा सा टाइम मिला है, उसमें भी लड़ाई करेंगे तो प्यार कब करेंगे? कोशिश करता हूं कि इतना टाइम ना तुम्हें सिर्फ हंसाते रहूँ, क्योंकि रुलाने वाले तो वैसे ही बहुत है इस दुनिया में (फोन की घंटी बजती है) "हेलो, हां पढ़ी तूने, पागल है क्या ,तुझे कौन मिस करेगा। "

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.