Revenge Hindi Monologue | Audition Script |



CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Rizwaan
AGE- 27
EDUCATION- 12th paas
INFO THAT YOU NEED- Used to be a hard working, innocent man before someone killed his entire family, full of hatred for the man, powerful, proud, Time made him daring, unpredictable


नमस्कार चाचा!कैसे हो? सब ठीक-ठाक! यह क्या? आपके मुंह में कपड़ा ठोक दिया। अरे निकालो, जब तक इसकी चिख मेरे कानों में नहीं जाएगी, तब तक शांति नहीं मिलेगी मुझे। बहुत दिन राज करलिया चाचा, अब तो मरना पड़ेगा। यह आवाजें सुन रहे हो। दिवाली का मौका है लोग बम फोड़ रहे हैं, अगर एक बम तुम्हारी कनपटी के पास रख कर फोड़ दिया ना तो किसी को घंटा फर्क नहीं पड़ेगा। नहीं इतनी आसानी से नहीं मारेंगे! चाचा इलेक्शन का बहुत शौक है ना आपको, सत्ता में आने के लिए किसी को भी मरवा देते हैं? तो चलो हम भी आपके साथ इलेक्शन-इलेक्शन खेलेंगे चुनने का पूरा मौका मिलेगा आपको तो बताइए छुरी से मरना पसंद करेंगे, या बंदूक से? कि कहीं गले में रस्सी बांध के लटका दे आपको लटका दे आपको गले में रस्सी बांध के लटका दे आपको लटका दे आपको आपको? हमारे पास सारे ऑप्शन है। घबरा काहे रहे हैं ? आज हम जैसे महापुरुष के हाथों मरोगे तो स्वर्ग में जाओगे, वरना नर्क तो तुम्हारा पक्का है ही। क्या बोला, क्या बोला? छोड़ दें! तुमने छोड़ दिया था? मेरे छोटे भाई को? छोड़ दिया था? हां! वह भी रोया होगा, गिड़गिड़ा होगा, के चाचा छोड़ दो, मेरी मां को छोड़ दिया था? मेरे बाप को? साला सारा खानदान ही खत्म कर दिया दिया चाचा। संदीप गाड़ी निकाल! पूरे गांव के आगे गोली मारूंगा इसको। 

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.