Teenage Anxiety Hindi Monologue| Audition Script |


CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Raju
AGE- 14
EDUCATION- 8th pass
INFO THAT YOU NEED- doesn't understand the physical changes happening in his body due to puberty, hardworking boy, doesn't wanna go back to village


पता नहीं आज कल मेरे शरीर के साथ क्या हो रहा है। हर जगह सफेद से दाने हो रहे हैं, अगर उनको दबाओ तो कुछ चिपचिपा सा सफेद तरल सा कुछ निकलता है। आजकल मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता, पहले हम घर का सारा काम फटाक से कर देते थे। मालकिन भी बहुत खुश रहती थी हमसे, लेकिन अब मन ही नहीं करता। मन करता है कि बैठा रहूं किसी कोने में दुबक कर, किसी से बात न करें। पर हां! छोटी मालकिन हमें बहुत पसंद है। जानते हैं! वह अपना ब्लाउस खुद सीलती हैं। आज उन्होंने हमको ब्लाउज का कपड़ा लाने के लिए कहा, दुकानदार से उन्होंने पहले ही बात कर ली थी। कसम से जब उस कपड़े को हमने छुआ ना, ऐसा लगा जैसे स्वर्ग जाकर वापस आ गए हम। उससे मुलायम चीज ना हमने अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं छुई। हम चुपके से छोटी मालकिन को ब्लाउज छोटी मालकिन को ब्लाउज सिलते हुए देखते हैं किसी ना किसी बहाने से उनके कमरे में चले जाते हैं और ब्लाउज के छोटे बेकार कटे हिस्सों को चुराकर रात को उन पर हाथ फेरते हैं। आज ब्लाउज पूरा कर लिया छोटी मालकिन ने हम देख रहे थे उनको थे उनको छुपकर। उन्होंने अपना कुर्ता उतारा उनके ना यहां भी बाल थे, कुछ हुआ हमको उस समय, कुछ अजीब सा, कुछ नया सा, पर अजीब ,अच्छा नहीं लगा हमको! 

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.