CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Birju
AGE- 40 years
EDUCATION- 7th pass
INFO THAT YOU NEED- Loves his money more than anything. The producer 'kapadia' took money from him and then ran away with it. He is Angry, Unpredictable and very voilent. He can do anything to get his money back. Raised in slums full of poverty which was a result for his obsession for money.
अच्छा होगा कि कपाड़िया से जुड़े हुए तुम सब लोग, मेरी धमकी को कोरी ना समझो... समझा दो उसे की मुझे आराम से पैसे दे दे। ज्यादा बहादुर बन्ना सेहत के लिए हानिकारक होता है। वैसे वह है कहां? कहां छुप कर बैठा है? बोल तो रहा था कि वो मुझ से नहीं डरता ,तो अब क्यों चूहे की तरह बिल में घुस कर बैठा है साला। सबको हीरो बनने का शौक है! अगर आराम से मेरे पैसे दे देता, तो मैं यहां पर अपना टाइम बर्बाद करने नहीं आता। मुझे कोई शौक थोड़ी है लोगों को डराने धमकाने का, मैं तो गांधीजी का फैन हूं यार! लेकिन उनसे ज्यादा ना मुझे मेरे पैसे अच्छे लगते हैं, तो जल्दी से मुंह खोलो और बताओ कहां है वह। वरना पेट में खोली डालकर पिछवाड़े से बाहर निकाल दूंगा, ना कुछ खाने के रहोगे और ना हगने के। कमाल है! कोई कुछ नहीं बोल रहा, ऐसा क्या जादू किया है भाई उसने तुम पर? क्या कहा? नहीं जानता कहाँ है वो! ए हीरोइन! तू तो जानती होगी तेरा प्रोड्यूसर कहां है। बता क्या प्यारा है तुझे? अपनी जान, या अपना प्रोड्यूसर? अरे फिल्म तो और मिल जाएगी तुझे, लेकिन जिंदा रहेगी तो ना। 2 मिनट के अंदर अगर किसी ने मुझे नहीं बताया के वह साला कपाड़िया किस बिल में छुप कर बैठा है तो तुम सबको कुत्ते की मौत मारूंगा मैं। वह क्या है ना लोग प्यार से मानते नही,उनको थोड़ा मोटिवेट करना पड़ता है। चलो शुरू हो जाओ, खोलो अपना मुंह नहीं तो मरोगे साले सब के सब।
Leave a Comment