Cyber cafe waala Hindi Monologue | Audition Script |

CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Raunak
AGE- 23-30 years
EDUCATION- Graduate
INFO THAT YOU NEED- Oppurtunist,  दूसरों का फायदा उठाने वाला,  ठरकी,  दुर्गा पर पहले से गंदी नजर रखता है। 

अरे अंकल.. आइए ना! आप यहां बैठिए, कुछ लेंगे? चाय, कॉफी, ठंडा ,कुछ भी? अरे, ऐसे कैसे चलेगा अंकल जी कुछ तो लेना ही पड़ेगा आपको। मोहन सुन, एक स्पेशल चाय लेकर आ। जानते हैं, कल ही पापा आपको याद कर रहे थे, कहिए कैसे आना हुआ? अच्छा तो दुर्गा को कंप्यूटर की पढ़ाई करानी है, ओके! बहुत अच्छी बात है, आजकल कंप्यूटर सीखना जरूरी भी हो गया है। बिना कंप्यूटर की जानकारी के तो कोई नौकरी भी नहीं देता और अपनी दुर्गा तो वैसे ही तेज़ है आप दुर्गा को कल से यहां भेज देना और उसे सिखाने की पूरी जिम्मेदारी मेरी मैं सब सिखा दूंगा उसे, सब और अगर वह आने में थोड़ी लेट भी हो जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है, उसे सही सलामत घर छोड़ने की जिम्मेदारी भी, मैं अपने कंधों पर ले लेता हूं आप निश्चिंत रहिए मेरा काम... मतलब आपका काम हो जाएगा। आप मुझपर भरोसा कर सकते हैं अंकल, कम्पीटर पर उसे ऐसी ऐसी चीज़े करना सिखा दूंगा जो उसे कोई और नहीं सिखाएगा। ठीक है अंकल अब जाइए, आप कल भेज दीजिएगा दुर्गा को। ध्यान से जाइएगा अंकल जी। 

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.