Munna choubey Hindi Monologue |Audition script|

CHARACTER DESCRIPTION
NAME- Munna choubey
AGE- 28-30
EDUCATION- 10th
INFO THAT YOU NEED- aggressive ,sharp minded ,koi bhi kaam tassalli se Karne vala, prince of his area...

अब देखो क्या है ना कि ......हमारे पिताजी कहा करते करते थे कि......बेटा बिहारी किसी को मारो तो खिला पिला कर मारो ....
लेकिन साला हमारी समझ में एक बात आज तक नहीं आई कि मरने के बाद साला आदमी खाना पचाएगा तो पचाएगा  कैसे ?
अब यह तो अन्न की दुर्गति हुई ना......और हम तो उसका अनादर करते नहीं....हाँ दुर्गति करते हैं तो...सिर्फ और सिर्फ इंसान की|
 (बिहारी के आदमी दरोगा को लेकर आते हैं और उसे बहुत मारते हैं |) 
अरे आइए -आइए ...... आइए महाराज आइए!......कैसा लग रहा है हमारे चुलबुल पांडे  जी को ..आवभगत में कोई कमी  पेशी.....(दरोगा के बालों को खींचते हुए ,उसका मुंह ऊपर करता है) साला कितनी बार ,कितनी बार बोले कि, हमारी बात मान लो लेकिन नहीं, तुम्हारे कान पर  तो जू़ं नहीं रेंगता....नही बड़े अहिंसावादी बन रहे थे ना,तो बताइये , बताइये हमारी सच्चाई की मूरत ,कैसे मरना पसंद करेंगे आप ...यह कट्टा दाग दें या (चाकू दिखाते हुए )थोड़ा तड़पना पसंद करेंगे....अरे शक्ल दिखाइए थोड़ा सा हमें ,अरे भाई  बहुत जुझारू प्रवृत्ति के दरोगा बाबू हैं  हमारे (और चाकू मार देता है )..तो लीजिए  जूझिए थोड़ा...मौत का मज़ा लीजिए..... |

No comments

Please provide your valuable views about the monologue.

Powered by Blogger.